मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मोतिहारी। बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश पर जिले में शनिवार को समकालीन अभियान चलाया गया। समकालीन अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 224 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 185 को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि कांड में 146 तथा वारंट में 78 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं 28 इश्तेहार का तामिला कराया गया है तथा 3 कुर्की का निष्पादन किया गया है। इधर, नगर थाना की पुलिस ने विभिन्न मामलों में समकालीन अभियान के तहत 9 तथा मुफस्सिल पुलिस ने कांड में 2 व वारंट में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...