औरंगाबाद, अगस्त 6 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान में गैरजमानतीय वारंटी धीरेंद्र सिंह और पंडित को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है। वह थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि शराब पीने के आरोप में भी दो लोगों को पकड़ा गया है। झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया निवासी मुकेश कुमार व रंजन कुमार के नाम शामिल है। मेडिकल जांच में इनके शराब पीने की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...