बेगुसराय, दिसम्बर 29 -- नावकोठी। समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग गांवों से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष अमरजीत तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी अब्बूपुर छतौना के अजीत सिंह व नावकोठी के अमर कुमार हैं। दोनों वारंटी रंगदारी तथा चोरी की साइकिल के मामले में नामजद था। लंबे समय से वे कोर्ट में अपनी हाजिरी नहीं दे रहे थे। लंबी अवधि से कोर्ट से अनुपस्थित रहने से कोर्ट ने उसके विरूद्ध गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त एसआई पुनम कुमारी साहा, रंजीत कुमार, विपिन कुमार ओझा, विश्वजीत कुमार, अबोध कुमार सिंह, मो. इसमाइल, युगल किशोर मंडल आदि जवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...