बेगुसराय, सितम्बर 24 -- नावकोठी। थाने के अलग- अलग गांवों से समकालीन अभियान के तहत तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी पहसारा के राजेन्द्र सिंह का पुत्र रामाश्रय सिंह, सीताराम सिंह का पुत्र प्रमोद सिंह तथा बेगमपुर के हरिनारायण पासवान का पुत्र सुनील पासवान हैं। सभी न्यायालय में लंबे समय से अपनी उपस्थिति नहीं दे रहे थे। लगातार अनुपस्थित रहने से न्यायालय ने इनके विरूद्ध गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसमें एसएचओ राजीव कुमार रंजन, एस आई विश्व जीत कुमार, रंजीत कुमार, अबोध कुमार, युगल किशोर म़ंडल तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...