बिजनौर, अप्रैल 28 -- जिले की 72 गोशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसे का स्टॉक होगा। सीवीओ ने गोशालाओं में भूसा स्टॉक करने के निर्देश दिए हैं ताकि गोवंशों के खाने के लिए चारे की कमी न होने पाए। भूसा स्टॉक करने के लिए लोगों का जनसहयोग भी लिया जाएगा। जिले में 72 गोशाला है। इन गोशालाओं में करीब 9800 गोवंश संरक्षित है। इन गोशालाओं में भूसा स्टॉक करने का सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि जनसहयोग से गोशालाओं में भूसा स्टॉक किया जाए। बतादें कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार भूसे के दाम कम है। अगर गोशालाओं में भूसा स्टॉक होगा तो गोवंशों के भरण पोषण के लिए परेशानी नहीं होगी। जिले की गोशालाओं में जनसहयोग से भूसे का भंडारण होगा। लोगों से भूसा दान करने की अपील की जाएगी। इतना ही नहीं विभागीय अधिकारियों का क...