गढ़वा, मई 29 -- भवनाथपुर। स्थानीय खरौंधी मोड़ स्थित संचालित कॉमर्शियल करियर कोचिंग सेंटर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। उक्त कोचिंग सेंटर में 32 मैट्रिक के छात्र-छात्राएं पढ़ते थे। सभी ने सफलता हासिल की। 27 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पांच छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले विपुल कुमार यादव ने सर्वाधिक 94.8 प्रतिशत अंक मिले। वहीं हर्षित कुमार ने 93.4, सुमित कुमार गुप्ता 92.4 और सुषमा कुमारी ने 82.4 प्रतिशत अंक हासिल की। उसके अलावा रूबी कुमारी, ज्योति, कंचन, चांदनी, गीता, संजु, प्रिया, सीमा, सोनम, कविता कुमारी,अभिमन्यु, अभिषेक, सुधांशु, सत्यम मिश्रा, अनुप, विकास, रवि, अमित, हीरालाल, रितेश, पंकज, दिल्लू सहित अन्य छात्र भी सफल रहे। कोचिंग सेंटर के संचालक तारकेश्वर प्रसाद सफल छात्र-छात्रा...