पटना, फरवरी 17 -- प्रयागराज महाकुंभ जाने को नई दिल्ली स्टेशन पर उम़ड़ी भीड़ और भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन को सख्त निर्देश जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड के अफसरों ने रविवार को सुबह-सुबह विभिन्न रेलवे महाप्रंधकों से स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की जानकारी ली। पटना समेत बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनेगा और वाररूम एक्शन में रहेगा। इसके बाद जोनल रेलवे की ओर से सभी रेल मंडलों की ओर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का सख्त आदेश जारी हुआ। बोर्ड के निर्देशों के बाद सभी रेल मंडलों के वाररूम को सक्रिया कर दिया गया है। पूमरे रेल महाप्रबंधक ने सभी डीआरएम के साथ ऑनलाइन बैठक की। इधर, बैठक के बाद छठ पूजा की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की हुई तैनाती की गई है। सुपर...