भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने भागलपुर, साहिबगंज व मालदा टाउन स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों दोनों में स्वच्छता और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना था। यात्रियों को स्वच्छता बनाये रखने और पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर व्यापक रूप से सूचनात्मक पर्चे वितरित किये गये। इस अभियान में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और हाउसकीपिंग स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...