प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। कॉल्विन अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस दुबे ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता ही इलाज का सबसे बेहतर तरीका है। सभी सीएचसी में एचआईवी जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। जन संपर्क अधिकारी डॉ. विकास सिंह ने एचआईवी से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) के परामर्शदाता राज कुमार शुक्ल ने कहा कि सीएचसी में सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच आवश्यक किया गया है। अस्पताल की ओपीडी व सर्जरी विभाग को निर्देश दिया गया है कि मरीजों की एचआईवी जांच जरूर की जाए। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नाहिदा सिद्दीकी ने एचआईवी संक्रमण से बचने के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...