पटना, अगस्त 14 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों और स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों की बैठक 18 अगस्त को बुलायी है। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, दवा की आपूर्ति, आधारभूत संरचना, नियुक्ति और रिक्त पदों की स्थिति, परिवार नियोजन समेत तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में सभी अद्यतन रिपोर्ट के साथ शामिल हों। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तमाम आलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...