श्रावस्ती, मई 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इकौना में समाधान दिवस की अध्यक्षता की। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पांच शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान आशिया बेगम पत्नी बुद्धु ने शिकायत की कि चार वर्ष पहले उनके खिलाफ पराली जलाने का मुकदमा वापस हुआ था। जिसमें जुर्माना राशि जमा करते हुए उसकी रसीद भी प्राप्त की थी। लेकिन उसके बाद भी प्रार्थिनी के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है। जिसमें प्रार्थिनी को जमानत करानी पड़ी है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपने ऊपर लगे मुकदमे को समाप्त कराने की अपील की। इस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त मौके पर ही उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के माध्यम से जांच कराकर ...