रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम क्षेत्र के 74 जलाशय, नदी व तालाब को दीपावली से पूर्व तक महापर्व छठ पर अर्घ्य देने लायक तैयार कर लेने की जिम्मेवारी सभी शाखा को दी गई है। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने सभी शाखा के अधिकारियों और कर्मियों को काली पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के साथ ही तालाबों को अंतिम रूप देने और फिर आमजन की आवाजाही एवं प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, ताकि लोग तालाबों में हवन-पूजन सामग्री डालकर गंदा नहीं कर सकें। इसके साथ ही निगम द्वारा अंतिम रूप से तैयार सभी तालाबों को महापर्व छठ पर पहले अर्घ्य के दिन खोलने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। महापर्व छठ पर घाट की सफाई समेत अन्य तरह की व्यवस्था बहाल करने को लेकर निगम प्रशासक ने शनिवार को सभागार में सभी शाखा के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक ...