पटना, दिसम्बर 30 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि वर्ष 2026 बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा। एनडीए सरकार के संकल्प के अनुरूप राज्य में बड़े पैमाने पर नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसका असर जमीन पर साफ दिखाई देगा। सभी विभागों में पदों के सृजन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि एनडीए सरकार केवल वायदे नहीं करती, उन्हें पूरा करके दिखाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...