अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- महरुआ। भीटी क्षेत्र के कई विद्यालयों में छात्र संख्या के हिसाब से किताबें नहीं पहंुच सकी है। कक्षा एक के छात्रों ने बताया कि उन्हें पुस्तकें नहीं उपलब्ध हो सकी हैं, जिससे पढ़ने के लिए दुकानों से किताबें खरीदनी पड़ रही हैं। स्कूलों में किताबें न मिलने से बच्चों में असंतोष व्याप्त है। किताब न होने से स्कूल में आधे छात्र पढ़ रहे है और आधे छात्र बिना किताब के बैठे हैं। अभिभावकों ने कहा कि इसकी शिकायत जल्द ही जिलाधिकारी से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...