हल्द्वानी, अगस्त 27 -- यूओयू में आयोजित की गई एक दिवसीय संगोष्ठी में थर्ड जेंडर पर चर्चा हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समान अवसर प्रकोष्ठ की ओर से बुधवार को थर्ड जेंडर: नए विमर्श की खोज विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि समावेशी समाज के निर्माण के लिए सभी वर्गों के प्रति स्वीकार्यता और संवेदनशीलता आवश्यक है। उन्होंने थर्ड जेंडर के लिए सभी पाठ्यक्रमों में शुल्क माफी के प्रावधान का उल्लेख करते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता के माध्यम से मुक्ति ही समावेशी समाज की नींव है। मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय की पहली ट्रांसजेंडर छात्रा और सक्षम प्रकृति वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष धनंजय चौहान ने अपने संघर्षों और अनुभवों को साझा किया। ट्रांसजेंडर: अनुभव, संघर्ष और आशाएं विषय पर बोलते हुए...