सीवान, मार्च 4 -- सीवान। बिहार विधानसभा में सूबे के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा सोमवार को वर्ष 2025-26 के प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह ने बजट को समावेशी बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। इस बार का बजट 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ है। इसमें दवाई कनेक्टिविटी का विस्तार, किसानों के लिए कृषि बाजारों का आधुनिकीकरण व एमएसपी पर किसानों को लाभ मिलेगा। हर प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम, कैंसर अस्पताल सहित महिलाओं का ख्याल रखा गया है। यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...