संभल, जून 15 -- नगर पंचायत बबराला के अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को विकसित भारत का अमृत काल सेवा के 11 साल के तहत मंडल की संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव रही। सभा में वक्ताओं ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर योजनाओं के माध्यम से एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। इन 11 वर्षों में बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के बाद 12 करोड़ परिवारों को पूरे देश के अंदर शौचालय, 9 करोड़ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देकर उनके जीवन को सुरक्षित किया और लगभग 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त में राशन देकर उन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया। जि...