औरंगाबाद, अगस्त 7 -- औरंगाबाद आर्यन महाजन नाट्य परिषद के प्रांगण में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आर्यन महाजन नाट्य परिषद और रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राहुल राज के जन्मदिन पर गुरुवार को यह आयोजन हुआ जिसमें 101 यूनिट रक्तदान किया गया। युवाओं सहित कई रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह , शहीद कारगिल स्मारक समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार पिंटू, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत चंद्रा, नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद मो. एहसान, संस्था के अध्यक्ष राहुल राज, सचिव नीरज शर्मा और बालूगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने दीप जला कर किया। रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर एक प्रेरणादायक कदम है। कृष्णा कुमार पिंटू, अजीत चंद्रा, मो. एहसान औ...