मोतिहारी, नवम्बर 25 -- रक्सौल। रक्सौल विधानसभा के विकास कार्य का शुभारम्भ भेलाही से शुरू होगा। यह घोषणा सोमवार को प्रखंड के भेलाही स्थित विवाह भवन में आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते नव-निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में क्षेत्र के मतदाताओं ने एनडीए को अपना समर्थन देकर होने सजगता को जो परिचय दिया है। काबिले तारीफ है। इसके लिये आभार ब्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा में जितने भी अधूरे विकास कार्य हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें जल्द पूर्ण कराया जा सके। अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने समारोह को सम्बोधित करते कहा कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र की सभी लंबित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

हिं...