कटिहार, अगस्त 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के बाद भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार राज्य के लिए नामित विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा सोमवार को कटिहार पहुंचे। उन्होंने एनआईसी सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक कर जिले में चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता प्रेक्षक भरत खेड़ा ने की। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , अपर समाहर्ता विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार तथा राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष-सचिव उपस्थित थे। पीपीटी के माध्यम से किया गया कार्यों का प्रस्तुतीकरण बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वा...