सिमडेगा, जून 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के जोकबहार पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रही गतिविधियों की विशेष समीक्षा की। उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि गड्ढा खुदाई, पौधारोपण, इंटरक्रॉपिंग, जलकुंड निर्माण, मानक अनुरूप योजना बोर्ड से संबंधित सभी कार्यों में तीव्र गति लाने का निर्देश दिया ताकि योजना का लाभ समय पर ग्रामीणों को मिल सके। उन्होंने सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं पारदर्शी ढंग से करने की बात कही। डीसी...