जहानाबाद, मई 22 -- 26 से 28 मई तक चलने वाले इस विशेष अभियान डेढ़ लाख से अधिक राशन कार्ड धारियों का नहीं बना है आयुष्मान कार्ड अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय परिसर में आयुष्मान कार्ड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 26 से 28 मई तक चलने वाले इस विशेष अभियान में जिले के कॉमन सर्विस सेन्टर आशा कार्यकर्ता, पंचायत स्तर पर कार्यरत पंचायती राज कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, आँगनबाडी सेविका एवं अन्य ऑपरेटरों के माध्यम से शत प्रतिशत लाभुकों का कार्ड का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि जिले में अभी भी लगभग 1.5 लाख से उपर राशन ...