गिरडीह, दिसम्बर 14 -- तिसरी, प्रतिनिधि। क्षेत्र में बढ़ती ठंड व कनकनी को देखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर शनिवार को सीओ अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर अंचल अधिकारी द्वारा तिसरी पंचायत के विभिन्न गांवों से आए वृद्ध व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित तिसरी के तमाम पंचायतों के मुखिया को क्षेत्र के जरुरतमंदों के बीच में वितरण करने के लिए 70-70 कम्बल देने का काम किया। ताकि सभी मुखिया द्वारा अपने-अपने पंचायत के जरुरतमंद वृद्धों के बीच कम्बल का वितरण किया जा सके। सीओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि तिसरी प्रखंड में एक हज़ार से ज़्यादा जरुरतमंदों के बीच में कंबल कम्बल का वितरण किया जाना है। इसके लिए सभी पंचायत के मुखिया क...