जहानाबाद, अगस्त 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय प्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति पर चर्चा की गई। स्थानीय स्तर पर लोगों से ऐसे संबंधित कागजात मांगे गए ताकि उनके द्वारा किए गए दावा आपत्ति का समाधान किया जा सके। इस संबंध में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि हम लोगों का प्रयास है कि किसी भी मतदाता का मतदाता सूची से नाम न काटे। इसके लिए सभी दिए लोग कर्मियों को घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी पर्यवेक्षक एवं अधिकारी लोग कैंप मोड में काम कर रहे हैं। फोटो- 07 अगस्त जेहाना- 13 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जुटे बीएल...