आजमगढ़, नवम्बर 25 -- आजमगढ़। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत जिले के सभी बूथों पर मंगलवार को विशेष कैंप लगाए गए। कैंप में आए मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने में बीएलओ ने सहयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी बीएलओ, पदाभिहित अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मी, ग्राम रोजगार सेवकों, लेखपाल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इस विशेष कैंप में मौजूद रहे। वे अपने बूथों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहकर/ क्षेत्र भ्रमण करते हुए मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाना एवं उनका डिजिटाइजेशन करवाने में लगे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...