सीतामढ़ी, जून 13 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के ससौला चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रश्मि झा ने की। बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के 80 मतदान केन्द्रों पर बूथ कमेटी बनाने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पन्ना प्रमुख बनाने,अधिक से अधिक मतदाताओं को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में हेमंत कुमार मिश्र, संजय झा, रविराज गुप्ता, राम बाबू दास, मिथलेश बाजपेयी, विजय पासवान, शंकर साह समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...