मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि डॉ. स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी लागू की जाए। क्षेत्र में सोसाइटी में एमपी के खाद की ब्लैक से किसान परेशान हैं। एमपी के खाद किसानों को उपलब्ध कराने, सभी बैंकों में एक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को नया करने के नाम पर पूर्ण पैसा जमा न करा कर ब्याज ही लेने और जो सब्सिडी पिछले वर्षो की भी नहीं आ रही है उसे तत्काल दिलाने की मांग की गई। गंझेड़ा आलम से सरकड़ा करीम तक नहर की पटरी पर पक्का खड़ंजा बनाने, सरकड़ा परमपुर से ख्वाजपुर धन्तला होते हुए वैरमपुर तक टूटी रोड को ठीक कराने के साथ ही कनकपुर से सूरजननगर तक भी रोड बनवाई जाए। सभी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों का धान नहीं तुल रहा है जबकि बिचौलियों का धान तुल रहा ...