गोंडा, दिसम्बर 9 -- गोंडा, संवाददाता। गोंडा जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर चार महीने से कोच डिस्प्ले खराब चल रहा है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जो यात्री प्लेटफार्म पर आगे खड़े रहते हैं। ट्रेन के पहुंचने पर उन्हें पता चलता है कि उनका कोच पीछे है। ऐसे में उन्हें काफी भाग दौड़ करनी पड़ती है। परिवार के साथ सफर करने वाले यात्रियों को ऐसी स्थिति में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस तरह ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर स्थित गोंडा स्टेशन गोरखपुर और लखनऊ स्टेशन के बीच में महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां से विभिन्न शहरों के लिए सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक रहती है। जिले के अलावा बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और पड़ोसी देश नेपाल के अधिकतर यात्री लंबी दूर...