गंगापार, मार्च 14 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी व एसएमसी अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल ने कहा कि सभी प्रधान अपने विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हों। प्रधान प्रतिनिधि रामभारती ने अवशेष कायाकल्प कार्य अविलम्ब पूर्ण करवाने का आह्वान किया। आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने एसएमसी अध्यक्षों से शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से प्रेषित विभिन्न धनराशि का सदुपयोग करवाने की बात कही। नौनिहालों के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से शिक्षक संघ अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रधान बिहारीलाल जायसवाल, बृजेश...