मधेपुरा, जुलाई 31 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम पंकज घोष की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी। स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय में ध्वजारोहन को लेकर समय का निर्धारण किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रभातफेरी और स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कुछ अलग हटकर झांकी भी निकाली जाएगी। सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग झांकियां निकाली जाएगी। निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर एसबीजेएस उच्च विद्यालय उदाकिशुनगंज से बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। बैठक में बताया गया कि प्रभातफेरी समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एक एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवा के साथ चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो प्रभातफेरी के साथ-साथ रहेंगे। ...