मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों में तीन-तीन एल वन सेंटर खोले जाएंगे। इसका उद्देश्य प्रसव की सुविधाओं को विकेंद्रीकृत करना है ताकि गर्भवती को आपातकालीन स्थिति में लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े। घर के समीप ही उनका सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित हो सके। विभाग ने इस विस्तार के साथ गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया है। इसके तहत हर क्रियाशील एल वन केंद्र के लिए प्रति माह न्यूनतम 15 प्रसव कराने का मानक तय किया गया है। डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिए विभाग ने एक विस्तृत माइक्रो-प्लानिंग के तहत नए केंद्रों को चिह्नित किया है। औराई प्रखंड में सहजीवर, रामपुर संभूता और सहिलाबल्ली जैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को नए प्रसव केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। कांटी प्रखंड में बीरपुर, मधुब...