संतकबीरनगर, मई 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी बर्ड फ्लू का जिले में कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी सभी पोल्ट्री फार्म को सेनेटाइज किया जाएगा। इसी के साथ गो आश्रय स्थल को भी सेनेटाइज करने की रणनीति बनाई जा रही है। जिले के पशुपालन विभाग को हाई एलर्ट पर रखा गया है। बखिरा पक्षी विहार पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस बारे में वन विभाग से भी सहयोग मांगा गया है। जिले किसी भी जंगल में पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग गहनता से जांच करेगी और फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई ऐसी सूचना नहीं है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बर्ड फ्लू के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। पक्षियों में ...