समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- समस्तीपुर। बिहार व झाड़खंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पटना जयंत मिश्र ने गुरुवार को कहा कि देश के साथ बिहार व अपनी खुद की सेवा के लिए यहां जो लोग पैन ले रखे हैं, वे रिटर्न अवश्य भरें। साथ ही दूसरे को भी रिटर्न भरने के लिए प्रेरित करें। वे ताजपुर रोड में आयकर विभाग, समस्तीपुर कार्यालय के नए भवन कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि की ओर से एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। मौका था, आयकर विभाग का इनेगूरल सेरेमनी कम आउटरीच प्रोग्राम। वे समस्तीपुर में पहली बार आए थे। इस प्रोग्राम में सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट, आयकर अधिवक्ता, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, स्वर्णकार व कारीगर संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ( सभी संगठनों ) के अलावा मुख्य आयकरदाता उपस्थित थे। प्रध...