मुरादाबाद, मई 23 -- रामगंगा विहार स्थित श्री हरि मनोकामना मंदिर में एकादशी संकीर्तन किया गया। कथा व्यास धीर शांत दरास ने ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत सभी पापों का क्षय करता है। भक्त पर श्री हरि की कृपा बनी रहती है। यह अज्ञात पापों का भी पाश करने वाली है। इस व्रत को करने से मनुष्य को पूर्व जन्म में किये गए पापों से भी मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी लिए अपरा एकादशी का विशेष महत्व माना गया हे। व्यवस्था में प्रभा बब्बर, कुसुम उत्तरेजा, माया अरोड़ा, पायल मग्गू, गिरधर गोपाल पांडे,सपना सिरोही, सोनाली सरोज, नीलम कौशिक, शोभा अग्रवाल, पूनम चावला, मधु खुराना, निखिल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...