बेगुसराय, जनवरी 28 -- वीरपुर। मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए सभी पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास विहीन परिवारों को प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड जरूरी है। इसके लिए 30 एवं 31 जनवरी को भवानंदपुर व वीरपुर पूर्वी पंचायत भवन,1 और 4 फरवरी को वीरपुर पश्चिम व डीहपर पंचायत भवन, 5 और 6 फरवरी को गेन्हरपुर व जगदर पंचायत भवन और 7 व 8 फरवरी को नौला व पर्रा पंचायत भगवन में कैम्प लगा कर जॉब कार्ड बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...