भभुआ, दिसम्बर 24 -- रामपुर। विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन जी राम जी अधिनियम के तहत 26 दिसम्बर को विशेष आमसभा होगी। पीटीए विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जिला पंचायती पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी कर सभी मुखिया और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा जारी अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में आम लोगों को बताया जायेगा। मुंडेश्वरी में खास मनेगी पहली जनवरी भगवानपुर। प्रखंड के युवाओं के लिए वर्ष 2025 मुंडेश्वरी धाम और तेल्हाड़ कुंड खास होगा। इन स्थलों पर वह नए साल को खास तरीके से सेलिब्रेट करेंगे। युवाओं शक्ति कुमार, राहुल, मनीष व दीपक ने बताया कि वन विभाग ने दोनों पर्यटन स्थलों पर इको पार्क बनाया है। इससे नया साल का आनंद और बढ़ गया है, जिसका लुफ्त उठाने में अधिक मजा आएगा। उनकी टोली...