चम्पावत, सितम्बर 17 -- चम्पावत जिले की सभी निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सभी ने सफाई रखने का संकल्प लिया। चम्पावत की चारों निकाय में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया। चम्पावत में पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और सभासदों ने खटकना पुल में सफाई अभियान चलाया। कचरा हटाने के साथ ही झाड़ियों का कटान किया गया। लोहाघाट में पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान नगर क्षेत्र मे झाड़ी कटान, नाली सफाई और कचरे का निस्तारण किया। टनकपुर में पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया। यहां प्रभारी ईओ लक्ष्मण सिंह बोहरा, सभासद दिनेश कुमार, हसीब अहमद, वर्षा शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सविता बिष्ट आदि मौजूद रहे। बनबसा में चेयरमैन रेखा देवी ने स्वच्छता बनाए रखने क...