चम्पावत, नवम्बर 18 -- डीएम मनीष कुमार ने आगामी शीतकालीन सीजन को देखते हुए सभी निकायों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधाएं रखने को कहा। चम्पावत कलक्ट्रेट में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने ठंड में जन जीवन सुरक्षित रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने निकायों, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों को आपसी समंवय से कार्य करने के निर्देश दिए। निकायों में रात में अलावा की व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों में विशेष निगरानी रखने और रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को निकायों के माध्यम से रैनबसेरों में बिस्तर, कंबल, पेयजल, शौचालय आदि सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पशुपालन और जिला पंचायत को बेसहारा पशुओं के लिए उचित प्र...