गढ़वा, अगस्त 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।उपायुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन (जेजेएम) और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर उपायुक्त ने सभी नागरिक को स्वच्छ जल और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित संवेदकों से क्रमवार जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की वास्तविक प्रगति व वस्तुस्थिति की जानकारी ली। जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई अथवा अधूरे पाए गए, उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्य...