जहानाबाद, जून 13 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड के सभी अनुरक्षकों एवं वार्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कलेर बीडीओ मनोज कुमार ने की। बैठक में बीडीओ ने सभी अनुरक्षको एवं वार्ड सदस्यों से उनके उनके उनके जगहों में नल जल के हालत को समझा। बीडीओ ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी जगह में नल जल का काम बंद नहीं रहना चाहिए। समय से नल जल का पानी लोगों का मिलना चाहिए। इसमें जिस तरह की समस्या आप लोगों को आ रही हो वह बताएं, उसका समाधान होगा। बीडीओ के समक्ष किसी ने मानदेय बकाया का मामला उठाया तो किसी ने बिजली बिल की बकाया राशि का। इस पर बीडीओ ने कहा कि फिलहाल बकाया राशि का भुगतान पंचायत सचिव से करा दिया जा रहा है और आगे के दिनों में सभी वार्ड के खातों में रुपए का हस्तांतरण प्रत्येक छह महीने के दरमयान कर दिया जाएगा।प्रखण्ड प...