समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- विभूतिपुर। स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए रोसड़ा के एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने सभी पूजा समितियों से कहा कि लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अगर, लाइसेंस के बगैर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो संबंधित आयोजक व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विभिन्न 45 प्रतिमा स्थल और आधा दर्जन स्थानों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित लोगों से लेते हुए पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती का आश्वासन दिया। कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आगामी 2 अक्टूबर को पुतला दहन और प्रतिमा विसर्जन संपन्न करा लेने का आग्रह किया। पब्लिक की ओर से सेवानिवृत्त...