प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सांगीपुर क्षेत्र के पूरे दूधी रामगंज स्थित सुखसागर धाम में आयोजित कथा में बुधवार को कथा व्यास आचार्य संतोष ने कहा कि भगवान शंकर ही संसार के पालनहार हैं। उन्होंने कहा कि जन्म, मृत्यु, मोक्ष भगवान शंकर के नियंत्रण में है। भगवान शिव की आराधना सभी तरह के रोग, दोष, संताप को हरने वाली होती है। भजन गायक दीपक ने मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने सयुंक्त रूप से कथा व्यास का सम्मान किया। देवनारायण मिश्रा, श्याम नारायण मिश्र, मोनू पांडेय, गिरिजाशंकर मिश्रा ने भगवान शिव की आरती व यज्ञ स्थली का पूजन किया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, विकास मिश्र, नवीन शुक्ल, डॉ. राम राज तिवारी,...