समस्तीपुर, मार्च 8 -- समस्तीपुर। होली सहित अन्य पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ दिलीप कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने किया। इसमे अनुमंल क्षेत्राअंर्गत सीओ व थानाध्यक्षों को कई विन्दुओं पर निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसकी पूरी तैयारी कर लें। शांती पूर्वक त्योहार मनाने को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में गश्ती तेज करें। इधर एसडीओ की अध्यक्ष्ता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अनुमंडल स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक हुई। इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, अनुमंडल स्तरीय पदधिकारी, प्रखंड स्तरीय एवं थानाध्यक्...