रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। छठ पूजा को लेकर दो सप्ताह बचे हैं। लेकिन, छठ पूजा को लेकर ट्रेन यात्रा पर संकट हो गया है, क्योंकि बिहार जाने वाली सभी आरक्षित सीट वाली ट्रेनों के बर्थ फुल हो चुके हैं। यह स्थिति 25 अक्तूबर से ज्यादा गंभीर संकट में है। इस अवधि में बिहार के किसी भी ट्रेन में आसानी से आरक्षित बर्थ मिलना मुश्किल है। यहां तक की स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित सीटें लोग पूर्व में बुक करवा चुके हैं। इस कारण कई ट्रेनों में छठ के समय का टिकट नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस में 25 अक्तूबर को बर्थ नहीं है, लेकिन इसके बाद 26 से 29 अक्तूबर तक बर्थ उपलब्ध है। रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में राहत है। यहां फिलहाल 25-29 तक बर्थ खाली नजर आ रहा है, लेकिन कोशी सुपर एक्सप्रेस में छह से दो दिन पहले 25-2...