रांची, अगस्त 6 -- रांची। विश्व वुशु दिवस 9 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। झारखंड वुशु एसोसिएशन की ओर से राज्य के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गतिविधियां आयोजित करें। वुशु का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतियां, कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण सत्र, वुशु और इसके लाभों पर सेमिनार एवं व्याख्यान और जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं एवं टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...