पलामू, अगस्त 4 -- विश्रामपुर। कांग्रेस नेता सुधीर चंद्रवंशी ने झारखंड के स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए कई गंभीर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पीएमओ को पत्र लिखकर इससे अवगत कराते हुए झारखंड राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एम्स जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना होना चाहिए। सरकारें सिर्फ लोक लुभावन कार्यों तक ही सीमित रह जा रही है। आम लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची, वेल्लौर व दिल्ली जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...