हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा सरकारी 108 एवं 102 एंबुलेंस के मेडिकल टेक्नीशियन का मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का आगरा के बरहन में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में आगरा , मथुरा, एटा , और हाथरस के 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन भाग लिया। प्रशिक्षण में लखनऊ से आए ट्रेनर विकास बाथम, वारिश हुसैन एवं क्वालिटी ऑडिटर प्रशांत पाण्डेय द्वारा ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि सभी जरूरतमंद को समय से एंबुलेंस मिले। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान गोल्डन पीरियड में बचाई जा सके। ट्रेनर और क्वालिटी ऑडिटर के द्वारा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सभी प्रकार के मरीज जैसे नवजात शिशु , 1 से 2 साल तक के बच्चे स्कूल की उमर बाले बच्चे और वयस्क व...