प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र पहुंच गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर के लिए प्रपत्र पहुंचाने के साथ ही इनका वितरण सुनश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इनका वितरण भी मतदाताओं को कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि प्रपत्र समय से पहुंचाएं, जिससे काम निर्धारित तारीख पर पूरा हो सके। समय पर आलेख्य प्रकाशन का काम भी कराने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। डीएम ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा से कहा कि प्रत्येक बीएलओ से रोजाना की रिपोर्ट भी लें, जिससे आयोग को समय रहते उसे प्रेषित भी किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...