पटना, सितम्बर 26 -- राज्य की सभी ग्राम पंचायत में बीएसएनएल की ओर से राउटर लगाये जा रहे हैं। इससे आठ हजार 845 गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर होगी। इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ेगी। अगले तीन सालों में सभी ग्राम पंचायत में राउटर लगा दिये जाएंगे। इसकी जानकारी बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने राज्य भर के 4जी के 2730 बीटीएस लगाये हैं। 29 सौ बीटीएस लगाने हैं, जो बचे हुए हैं वहां पर भी लगा दिये जाएंगे। ये सभी बीटीएस स्वदेशी हैं। उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा से करेंगे। पटना में इसका आयोजन ऊर्जा ऑडिटोरियम में शनिवार को दस बजे होगा। बीटीएस पूरे राज्य भर में लगाये गये हैं। इसमें कैमूर, औरंगाबाद, जमुई जिले के 88 ऐसे जगहों पर बीटीएस लगाये गये हैं, जह...