पटना, जून 20 -- राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत शनिवार को योग दिवस आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य योग की पहुंच को घर-घर तक बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसको लेकर मनरेगा आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को तैयारी की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की, जिसमें सभी प्रखंडों के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए। बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंचायतों में 'योग संगम और 'हरित योग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...